मुंबई. साल 2020 एक कहर की तरह जा रहा है। जहां एक के बाद जाने माने एक्टर्स की मौत की खबर से लोगों को स्तब्ध कर रही है। सुशांत सिंह राजपूत के बाद टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने आत्महत्या कर ली। लेकिन आत्महत्या क्यों कि इसका खुलासा अभी तक समाने नहीं आया है। सिया की आत्महत्या को लेकर पुलिस लगातार रिश्तेदार, परिचित और स्कूल के दोस्तों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने सिया के मैनेजर से भी पूछताछ की है। सिया पूर्वी दिल्ली की गीता कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती थी। रिपोर्टस के मुताबिक, सिया को रोजाना सोशल मीडिया पर डांस वीडियो साझा करने को लेकर धमकियां मिल रही थी, जिससे सिया काफी परेशान थी।
मोबाइल को पुलिस ने किया जब्त
पुलिस ने सिया कक्कड़ (Siya Kakkar) का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस अब फोन की कॉल डिटेल रिपोर्ट निकलवाने की तैयारी कर रही है, जिससे यह पता चल सके कि आखिरी बार उसकी किस-किस से बात हुई थी। इसके साथ ही पुलिस ने उनके कमरे से लैपटॉप और कुछ दस्तावेज लिए हैं।
पंखे से लट कर की आत्महत्या
सिया कक्कड़ की आत्महत्या को लेकर परिवार का कहना है कि बुधवार को जब उसे खाना खाने के लिए रात में बुलाया गया तो कमरा अंदर से बंद था. जब बहुत देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो दरवाजे को तोड़ दिया गया। अंदर देखा तो वह पंखे से लटकी हुई थी, आनन-फानन में परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, सिया के मैनेजर का कहना है कि बुधवार को दिन में उसने आखरी बार एक वीडियो टिक टॉक पर डाला था। इसके साथ ही एक गाने को लेकर उनकी चर्चा भी हुई थी, लेकिन इस दौरान वह किसी तरह की परेशानी या तनाव में नजर नहीं आ रही थी। परिवार ने भी पुलिस को किसी तरह के तनाव की बात से इनकार किया है।