Breaking News State

बाहुबली अतीक को मिला ओवैसी का साथ, पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन प्रयागराज से होगीं उम्मीदवार

Bahubali Atiq gets Owaisi's support, wife Shaista Parveen will be candidate from Prayagraj

उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव कई मायनों में दिनों दिन मजेदार होता जा रहा है। कभी पार्टी के नेता आया राम गया राम की भूमिका में सुर्खियां बटोर रहे है तो कभी मुसलमों का डर और मुसलमानों से डर के जरिए यूपी के चुनाव को एक अलग विकल्प उजागर होता दिखाई दे रहा है। फरवरी में होने वाले चुनाव के लिए तमाम पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। भारतीय जनता पार्टी की कोशिशें योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी की रैलियों के जरिए देखी जा सकती है।

कांग्रेस को यूपी से कितनी उम्मीद या ना उम्मीदी है इस पर कांग्रेस अभी ठीक से विचार विमर्श नहीं कर पाई है। जबकि समाजवादी पार्टी ने तय कर लिया है उसका मुबाकला सीधा सीधा भारतीय जनता पार्टी से है.. कांग्रेस की तरह बसपा भी उम्मीदी और न उम्मीदी के कशमश में सवार है लेकिन इन पार्टियों के बीच सबसे अच्छा प्रदर्शन ओवैसी की पार्टी का सामने आ रहा है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) यूपी चुनाव में बड़ी चोट दे सकती है।

आईएमआईएम की उम्‍मीदवार होंगी बाहुबली की पत्नी

जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद को यूपी विधानसभा चुनाव में अपने परिवार की दावेदारी पेश करने के लिए असदुद्दीन ओवैसी का साथ मिल गया है। अतीक की पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन प्रयागराज शहर पश्चिमी सीट से आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की उम्‍मीदवार होंगी। इसकी जानकारी एआईएमआईएम के प्रयागराज मंडल के प्रवक्‍ता अफसर महमूद ने मीडिया को दी है।

प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से अतीक अहमद का पुराना नाता है। पांच बार के विधायक रहे अतीक इस सीट से निर्वाचित हुए थे। अतीक फूलपुर सीट से सांसद भी रहे। अतीक के अहमदाबाद जेल जाने के बाद शाइस्‍ता परवीन ने एआईएमआईएम ज्‍वाइन की थी। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि बाहुबली अतीक खुद या उनके परिवार का कोई सदस्‍य इस सीट से चुनावी मैदान में उतर सकता है। आखिरकार अब उनकी पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन इस सीट से एआईएमआईएम की उम्‍मीदवार होने जा रही हैं।

शाइस्‍ता परवीन के इस सीट पर उम्‍मीदवार होने से कांटे की टक्‍कर होने की उम्‍मीद जताई जा रही है। बाहुबली अतीक अहमद खुद किस सीट से चुनाव लड़ेंगे यह अभी साफ नहीं हो पाया है। चर्चा है कि अतीक ने प्रयागराज की तीन सीटों, शहर पश्चिमी, दक्षिणी और फाफामऊ पर चुनाव लड़ने की सहमति मांगी थी। शहर पश्चिमी सीट पर उनकी पत्‍नी का टिकट तय हो जाने के बाद अब अतीक और उनके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के चुनाव लड़ने को लेकर कयासबाजी तेज है।

समाजवादी पार्टी से नाराज़गी शुरू करेगी नई कहानी

शहर पश्चिमी सीट से अतीक 1989, 1991, 1993 में बतौर निर्दलीय उम्‍मीदवार चुनाव जीत चुके हैं। वर्ष 1996 में अतीक समाजवादी पार्टी के टिकट से मैदान में उतरे और भाजपा के तीरथराम कोहली को 35,099 वोट से हराकर विधानसभा में पहुंचे। वर्ष 2002 में उन्‍होंने अपना दल का दामन थामा और एक बार फिर इसी सीट से जीतकर विधानसभा पहुंच गए। उस चुनाव में अतीक ने सपा के गोपालदास यादव को 11,808 मतों से हराया था। 2004 में अतीक अहमद फूलपुर लोकसभा सीट से जीतकर सांसद बने।

इसी साल शहर पश्चिमी सीट पर हुए उपचुनाव में अतीक के छोटे भाई अशरफ बसपा के राजू पाल से चुनाव हार गए। बाद में विधायक राजू पाल की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्‍या कर दी गई। मामले में अतीक अहमद, अशरफ समेत कई आरोपित बनाए गए। इस सीट पर दोबारा हुए उपचुनाव में अशरफ को जीत मिली। हालांकि 2007 में हुए चुनाव में राजू पाल की पत्नी पूजा पाल ने अशरफ को हरा दिया।

Related posts

COVID-19 कोरोना वायरस को मात देने वाले दो बुजुर्ग कपल

admin

बिहार में एक ही परिवार के 10 कोरोना पॉजीटिव

admin

जेएनयू कैंपस से उठी इंसाफ की आवाज़, बाबरी मस्जिद को दोबारा बनाने की मांग

admin

Leave a Comment

UA-148470943-1