बिहार के रहने वाले बेहतरीन अभिनेता और अपने दम पर बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाने वाले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। आज हर व्यक्ति वह दर्द जानना चाहता है जिस दर्द ने सुशांत को इस कदर परेशान किया कि उन्होनें मौत का आखिरी रास्ता चुना। मुंबई पुलिस उनकी आत्महत्या के पीछे कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। वहीं इसी बीच देश की प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान इंडिया टुडे ग्रुप (आजतक न्यूज़ चैनल) के हवाले से एक खबर सामने आई। बता दें कि आजतक की वेबसाइट ने यह खबर प्रकाशित किया कि सुशांत सिंह राजपूत ने मौत से पहले 3 ट्वीट्स किए थे। हालांकि यह खबर अब आजतक की वेबसाइट पर नहीं है। जिसके बाद इस खबर की पुष्टि पर भी सवाल खड़े हो रहे है।
👉 आजतक की खबर – क्यों किया सुशांत ने सुसाइड ? मौत के चंद घटों पहले खुद बताई थी वजह
https://aajtak.intoday.in/gallery/actor-sushant-singh-rajput-last-three-tweets-before-he-attempted-suicide-revealed-tmov-6-51699.html
👉 Source – aajtak.intoday.in
आजतक की यह खबर अब उनके साइट पर उपलब्ध नहीं है।
यह भी देखें- सुशांत हार गए ज़िदंगी का संघर्ष, चमकते अभिनेता की अंधेरी दुनिया
“सुशांत सिंह ने ये तीनों ट्वीट्स 14 जून को सुबह 5.43 मिनट पर पोस्ट किए थे। आजतक को सुशांत सिंह के ये तीनों ट्वीट मिल गए हैं। जिसे पढ़कर सुशांत सिंह के उस वक्त की मनोदशा को जाना जा सकता है।”
आजतक के मुताबिक सुशांत ने अपने पहले ट्वीट में लिखा था कि ‘हम आदमियों से हमारी सेहत, हमारी मानसिक स्थिति, हमारे विचारों के बारे में, हमारी जिंदगी के बारे में नहीं पूछा जाता है, हमें उस तरह से ट्रीट नहीं किया जाता है। मैं इस सब चीजों से काफी गुजर चुका हूं और इस तरह की कोशिश करके मैं अब थक चुका हूं, आप लोगों के साथ ये एक लम्बा सफर रहा। मैं नहीं जानता कि मैं ये क्यों ट्वीट कर रहा हूं।’’
सुशांत ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि ‘मैं अपनी जिंदगी की मुश्किलों से काफी लड़ चुका हूं और मैं कुछ ही देर में ये ट्वीटस डिलीट कर दूंगा ताकि आप में कुछ लोग ये जान पाएं कि मैं इस मिडयोकर सक्सेस से तंग आ चुका हूं। मुझे फेम नहीं चाहिए, बहुत आरामदायक होता होगा ये, लेकिन इसे झेलना बहुत डिस्टर्बिंग है।’
इसके बाद सुशांत ने आखिरी ट्वीट में लिखा कि ‘मैं ये सब कुछ खत्म कर रहा हूं एक अच्छे अंत के लिए, दूर जा रहा हूं लेकिन तुम लोगों के पास रहने के लिए, हो सकता है इसके बाद लोग एक दूसरे से बातें करना शुरु कर दें, अपने विचारों को अपने अंदर रखना बंद कर दें, फिर मिलेंगे दुनिया की दूसरी तरफ, गुड बाय’