देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 15000 के जहाँ पार जा चुका है वहीं मृतकों का 507 के पार जा चुका है। अभी भी हजारों लोग ज़िदंगी और मौत की कशमकश के बीच जूझ रहे है। दुनिया के अधिकतर देश इस सक्रंमण से मिलकर लड़ रहे हैं । जबकि भारत में इस बीमारी को एक कम्युनल रूप दे दिया गया है।
यह भी पढ़े- 45 दिनों के बच्चे की कोरोना संक्रमित से मौत
भारतीय मीडिया ने कोरोना को लेकर ऐसी कम्युनल रिपोर्टिंग और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बेबुनियाद, झूठी ख़बरें दिखाई जिसके बाद इस मुश्किल घड़ी में भी लोग मुस्लमानों के साथ ग़लत व्यहवार करने लगे है। जगह-जगह से मुस्लिम समुदाय के बॉयकाट किए जाने की खबरें आ रही है। दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस (covid-19) के कारण भारत में स्थिति खराब होती जा रही है।
समाज को तोड़ने वाले ट्वीट पर जबरदस्त रीट्वीट का सिलसिला
मीडिया द्वारा कोरोना जिहाद का तांडव करने के बाद रही सही कसर को पूरा करने के लिए भारत का मान बढ़ाने के लिए सम्मानित किए गए सिलेब्रेटी भी मुस्लिम समुदाय पर हावी होते दिखाई दे रहे है। भारत में पहलवान बबीता फोगाट ने जमातियों को लेकर लगातार बेहद ही घटिया और समाज को तोड़ने वाले ट्विट किए जिसपर उनकी जमकर आलोचना शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें – 507 लोगों की हुई कोरोना से मौत, 15712 हुए संक्रमित
पहलवान और भाजपा नेत्री बबिता फोगाट अपने मान को भूल मुसलमानों के ख़िलाफ़ ट्वीट कर लगातार ज़हर उगल रही हैं। देश के लिए पदक लाकर कभी देश को गर्व करवाने वाली बबिता अब सिर्फ नफ़रत फैलाने के लिए सुर्खियों में है।
ट्विटर एकाउंट को निलंबित होने से बचाने के लिए उन्होंने ट्वीट किया डिलीट
इस बार उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है। जाहिल जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।” बता दें कि इससे पहले भी बबिता ने निज़ामुद्दीन मामले में भी अशोभनीय और गलत भाषा का प्रयोग करते हुए ट्वीट किया था जिसके चलते ट्विटर ने उनके एकाउंट पर कार्रवाई भी की थी। अपने ट्विटर एकाउंट को निलंबित होने से बचाने के लिए उन्होंने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया।
बबीता फोगाट के ज़हर उगलते ट्वीट और लताड़
कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है।
जाहिल जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।#jahiljamati
Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 15, 2020
कोरोना वायरस भारत की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी समस्या है।
जाहिल जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है।#jahiljamati
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) April 15, 2020
यूजर्स ने बबीता पर कहा, ‘‘एक मुसलमान ने फ़िल्म बनाकर फेमस कर दिया, वरना इस देश में क्रिकेट को छोड़कर अन्य खिलाड़ी कई साल बाद गोलगप्पे बेचते नजर आए हैं।’’
एक मुसलमान ने फ़िल्म बनाकर फेमस कर दिया वरना इस देश में क्रिकेट छोड़ अन्य खिलाड़ी कई साल बाद गोलगप्पे बेचते नज़र आये हैं। https://t.co/6fLguhVoMW
— Prashant Kanojia (@PJkanojia) April 15, 2020
एक अन्य यूजर ने कहा, ‘‘कोरोनावायरस की समस्या भारत मे अभी भी दूसरे नंबर पर हैं, पहले नंबर पर अभी भी जहरीले गोबरभक्तों ने कब्जा जमाया हुआ है।’’ इनको सभी को बजरंग पुनिया ने ट्वीट करते हुए जवाब दिया।
मिल्खा सिंह, मेरी कोम, पान सिंह तोमर, गीता ,बबिता इन पे फ़िल्म इसीलिए बनी क्यूँकि वो इस योग्य थे । सरकार खिलाड़ी की आर्थिक स्तिथि को सुधार रही है। खिलाड़ी देश के लिए संघर्ष कर रहे है , ओर आप क्या कर रहें हों https://t.co/AqDTe5R98B
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) April 16, 2020
मिल्खा सिंह, मेरी कोम, पान सिंह तोमर, गीता ,बबिता इन पे फ़िल्म इसीलिए बनी क्यूँकि वो इस योग्य थे । सरकार खिलाड़ी की आर्थिक स्तिथि को सुधार रही है। खिलाड़ी देश के लिए संघर्ष कर रहे है , ओर आप क्या कर रहें हों
एक मुसलमान ने फ़िल्म बनाकर फेमस कर दिया वरना इस देश में क्रिकेट छोड़ अन्य खिलाड़ी कई साल बाद गोलगप्पे बेचते नज़र आये हैं।
— Dr. Monika Singh (@DrMonikaSingh_) April 16, 2020
बबीता फोगाट को पड़े फोगाट की लिस्ट बहुत लंबी है। इन्हीं लिस्टों में ऐसे लोगों का नाम भी शामिल है जो कुरान, हदीस और इस्लाम को विश्व की सबसे बड़ी और पहली समस्या बता रहे हैं।
Coronavirus विश्व कि दूसरी बड़ी समस्या है,
इस्लाम, कुरान, हदीस आज भी पहले नंबर पर बना हुआ है 😊😊— Gaurav Shandilya (@gs9225497) April 16, 2020
वहीं एक अन्य यूज़र ने बबीता के इस विचार को पैसों से तोलते हुए कहा कि कुछ लोग पैसे के लिए कुछ भी करेंगे।
All these so called celebrities have sold their social media handles to BJP IT cell.
पैसे के लिए कुछ भी करेगा
यहा सब कुछ बिकता है https://t.co/dHEkw8bu0E— Shail (@ayazshail) April 16, 2020
एक यूजर ने तो बबीता फोगाट को सलाह देते हुए लिस्ट को रीफ्रेश करने की सलाह देते हुए पहले नंबर पर कौन आता है यह भी बताया।
List refresh करो पुत्री पहले नंबर पर आएगा तो मोदी ही
😂😂😂
— श्री झाँसाराम Torch 🔦वाले. (@Jhaansaaram) April 15, 2020
ट्वीट पर रीट्वीट पर लताड़ लगाने और सपोर्ट करने की लिस्ट काफी लंबी है जो हम मर्यादित होकर आपको सभी ट्वीट नहीं दिखा सकते। जो भी हो जब देश मुश्किल वक्त से गुज़र रहा है तब बबीता जैसे लोग देश में हिंदू-मुस्लमान कर रहे हैं। देश के माहोल को कम्युनल कर रहे हैं। समाज में एक खिलाड़ी की सबसे अलग पहचान होती है मगर बबीता जैसे खिलाड़ी की पहचान अब उनके खेल से नहीं बल्कि एक ख़ास समुदाए को ग़ाली देने से होगी। ऐसे लोग देश और समाज की एकता के लिए गंभीर ख़तरा बनते जा रहे हैं।