नई दिल्ली || देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है अब दिल्ली सरकार भी इसकी जद में आती दिखाई दे रही है। आम लोगों के बाद अब लोगों की इलाज और सुविधाओँ का कार्यभार संभाल रहे स्वास्थ्य मंत्री कोरोना की चपेट में आ गए है। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की अनुपस्थिति में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ये जिम्मा संभालेंगे। जैन की अनुपस्थिति में उनके सभी विभागों का प्रभार उपमुख्यमंत्री को दिया गया है।
Minister without Portfolio रहेंगे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन को बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, वो इस समय अस्पताल में भर्ती हैं जहाँ उनका इलाज जारी है। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविदं केजरीवाल का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के स्वस्थ होकर काम पर लौटने तक मनीष सिसोदिया ‘Minister without Portfolio’ मतलब बिना पदभार के मंत्री रहेंगे और उनकी गैरमौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग के सभी क्रियांवयन का सुचारू रूप से वहन करेंगे।