Breaking News Sports Alert

भारतीय टीम ने 3 साल में पहली बार गंवाया नंबर-1 का स्थान, पहुंची तीसरे स्थान पर

Indian team lost number-1 position for the first time in 3 years, reached third place

कोरोना वायरस की वजह भारत की अर्थव्यवस्था ढीली पड़ती नजर आ रही है। जिसका प्रभाव खेल जगत में भी देखने को मिला।  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शुक्रवार को ताजा वर्ल्ड रैंकिंग जारी की है। जहां टीम अब 114 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम ने अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान गंवाया है। भारत अब ऑस्ट्रेलिया से 2 और न्यूजीलैंड से 1 पॉइंट पीछे है। हालांकि, भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में अब भी 360 पॉइंट के साथ शीर्ष पर बरकरार है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 में भी पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम यहां भी पहले से तीसरे स्थान पर आ गई।

ICC ने जारी की रैंकिंग लिस्ट

आईसीसी ने कहा कि भारतीय टीम ने 2016-17 में रिकॉर्ड 12 टेस्ट में जीत दर्ज की थी और सिर्फ एक मुकाबला हारा था। विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सभी 5 टेस्ट सीरीज जीती थीं। इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका और भारत से सीरीज गंवाई थी। आईसीसी ने नए चार्ट में 2016-17 के रिकॉर्ड हटा दिए हैं, इस कारण रैंकिंग में ज्यादा बदलाव देखने को मिले। मई 2019 से अब तक के सभी 100 प्रतिशत और पिछले 2 साल के आधे टेस्ट को काउंट किया है।

नंबर देश टेस्ट रेटिंग
1 ऑस्ट्रेलिया 116
2 न्यूजीलैंड 115
3 भारत 114
4 इंग्लैंड 105
5 श्रीलंका 91
6 दक्षिण अफ्रीका 90
7 पाकिस्तान 86
8 वेस्टइंडीज 79
9 अफगानिस्तान 57
10 बांग्लादेश 55
वनडे में भारतीय टीम दूसरे पर

भारतीय वनडे टीम 119 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंची। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट और टी-20 रैंकिंग में भी टॉप पर  है। यह पहला मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया टी-20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंची है, जबकि इंग्लैंड टीम वनडे में 127 पॉइंट के साथ टॉप पर बनी हुई है।  ऑस्ट्रेलिया टीम एकदिवसीय रैंकिंग में 5वें नबंर पर है। टीम के 107 अंक हैं।

नंबर देश टी-20 रेंटिंंग
1 ऑस्ट्रेलिया 278
2 इंग्लैंड 268
3 भारत 266
4 पाकिस्तान 260
5 दक्षिण अफ्रीका 258
6 न्यूजीलैंंड 242
7 श्रीलंका 230
8 बांग्लादेश 229
9 वेस्टइंडीज 229
10 अफगानिस्तान 228
नंबर देश वनडे रेटिंग
1 इंग्लैंड 127
2 भारत 119
3 न्यूजीलैंड 116
4 दक्षिण अफ्रीका 108
5 ऑस्ट्रेलिया 107
6 पाकिस्तान 102
7 बांग्लादेश 88
8 श्रीलंका 85
9 वेस्टइंडीज 76
10 अफगानिस्तान 55
टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत नंबर-1

आईसीसी की टेस्ट चैम्पियनशिप में भारतीय टीम 360 पॉइंट के साथ टॉप पर काबिज है। इस चैम्पियनशिप में भारत ने अब तक 9 में से 7 मुकाबले जीते हैं। जबकि 2 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 296 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। इस चैम्पियनशिप में 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें सभी टीमें छह टेस्ट सीरीज खेलेंगी और इसके बाद प्वॉइंट टेबल के आधार पर टॉप-2 टीमों के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल टेस्ट मैच खेला जाएगा।

चैम्पियनशिप की टॉप-5 टीमें
टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंंट
भारत 9 7 2 0 360
ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 1 296
न्यूजीलैंड 7 3 4 0 180
इंग्लैंंड 9 5 3 1 146
पाकिस्तान 5 2 2 1 140

 

Related posts

जंगलराज और रोजगार पर तेजस्वी का पलटवार, कहा थक चुके है नीतीश कुमार

admin

लगातार पांचवी बार दिल्ली में भूकंप के झटके, आखिर क्यों दहल रही है दिल्ली?

admin

बेटे ने दांत गड़ा कर की बाप की हत्या, प्राइवेट पार्ट को भी हथियार से काट कर अलग कर दिया

admin

Leave a Comment

UA-148470943-1