Breaking News Business News

Share Market में Jio Platfrom देश के सबसे बड़ी पांचवी कंपनी बनी, अब तक 1.68 किए निवेश

Jio Platefrom became the fifth largest company in the country in Share Market, investing 1.68 so far
रिलायंस कंपनी इस दो महीनों के अंदर आसमान छू रही है। जी हां आज रिलायंस समूह की कंपनी जियो प्लेटफार्म देश के पांचवी सबसे बड़ी कंपनी बनकर उभरी है। शेयर बाजार में जियो से आगे सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज (10.49 लाख करोड़ रुपये), इंडस्ट्रीज (10.49 लाख करोड़ रुपये), टीसीएस (7.64 लाख करोड़) एचडीएफसी बैंक (5.59 लाख रुपये ) और हिदुस्तान यूनिलीवर (4.8 करोड़ रुपये) जैसे दिग्गज होगें। बता दें कि इन महीनों में जियो प्लेटफॉर्म्स में तकरीबन 11 टेक निवेशकों ने निवेश किया है। कंपनी मुताबिक का वेल्यूएशन 4.91 लाख करोड़ रुपये हुआ है। 

Jio Platfroms में 12 दर्जन हुए निवेश

जियो में सबसे नवीनतम निवेश सऊदी अरब के पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड (PIF) का ऐलान हुआ है। जियो में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए यह फंड 11,367 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इस तरह रिलायंस समूह ने करीब एक दर्जन निवेशकों को जियो की हिस्सेदारी बेच और राइट्स इश्यू से कुल 1.68 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। जियो के निवेशकों फेसबुक इंक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला, एडीआईए, टीपीजी, एल कैटर्टन और पीआईएफ शामिल हैं। सभी विदेशी निवेशक हैं।

समूह ने जुटाए 1.68 लाख करोड़

इस साल 22 अप्रैल से अब तक जियो प्लेटफॉर्म्स में इन निवेशकों ने 1,15,693 करोड़ रुपये के निवेश का सौदा किया है। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल में अपने राइट्स इश्यू के द्वारा 53,124 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस तरह हाल के दिनों की सबसे बड़ी चुनौती यानी भारी कर्ज बोझ से रिलायंस समूह ने पार पा लिया है। कंपनी पर 31 मार्च, 2020 तक 1,61,035 करोड़ रुपये का कर्ज था जिससे वह अब आसानी से मुक्त हो सकती है। मुकेश अंबानी ने अपने शेयरधारकों से अगस्त 2019 की सालाना आमसभा में वादा किया था कि वह मार्च 2021 तक कंपनी को कर्जमुक्त कर देंगे और वह इस वादे पर खरे भी उतरे हैं।

Related posts

अमेरिका में कोरोना के कहर के साथ नस्लभेदी विरोध प्रदर्शन भी बरकरार

admin

बाहुबली अतीक को मिला ओवैसी का साथ, पत्‍नी शाइस्‍ता परवीन प्रयागराज से होगीं उम्मीदवार

admin

केवल विनय ने फांसी से पहले जताई थी अंतिम इच्छा 

admin

Leave a Comment

UA-148470943-1