Jio Platfroms में 12 दर्जन हुए निवेश
जियो में सबसे नवीनतम निवेश सऊदी अरब के पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड (PIF) का ऐलान हुआ है। जियो में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए यह फंड 11,367 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इस तरह रिलायंस समूह ने करीब एक दर्जन निवेशकों को जियो की हिस्सेदारी बेच और राइट्स इश्यू से कुल 1.68 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं। जियो के निवेशकों फेसबुक इंक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबाडला, एडीआईए, टीपीजी, एल कैटर्टन और पीआईएफ शामिल हैं। सभी विदेशी निवेशक हैं।
समूह ने जुटाए 1.68 लाख करोड़
इस साल 22 अप्रैल से अब तक जियो प्लेटफॉर्म्स में इन निवेशकों ने 1,15,693 करोड़ रुपये के निवेश का सौदा किया है। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल में अपने राइट्स इश्यू के द्वारा 53,124 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस तरह हाल के दिनों की सबसे बड़ी चुनौती यानी भारी कर्ज बोझ से रिलायंस समूह ने पार पा लिया है। कंपनी पर 31 मार्च, 2020 तक 1,61,035 करोड़ रुपये का कर्ज था जिससे वह अब आसानी से मुक्त हो सकती है। मुकेश अंबानी ने अपने शेयरधारकों से अगस्त 2019 की सालाना आमसभा में वादा किया था कि वह मार्च 2021 तक कंपनी को कर्जमुक्त कर देंगे और वह इस वादे पर खरे भी उतरे हैं।