कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से छात्रों की परेशानी काफी बढ़ गई थी। जिसको कम करने के लिए हर राज्य के मुख्यमंत्री अधुरी रह गई परीक्षा और रिजल्ट को ऑनलाईन पेश कर रहे हैं। बता दें कई राज्यों में रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। जिसके बाद आज मध्य प्रदेश में 10वीं के नतीजे जारी हो गए हैं। जिसमें 10वीं के 11.5 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। बता दें इस परीक्षा में कुल 560474 परीक्षार्थी सफल रहे हैं। जिनका परीक्षाफल 62.84% रहा है।
30 साल में पहली बार अलग घोषित हुए परिणाम
आपको बता दें कि 30 साल में पहली बार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अलग-अलग घोषित किए जा रहे हैं। दरअसल हेवी ट्राफिक के चलते बोर्ड की वेबसाइट में तकनीकी दिक्कत आ जाती है। बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होने की वजह से स्टूडेंट्स को नतीजे चेक करने में परेशानी होती है। जिसको देखते हुए 30 साल में रिजल्ट अलग- अलग घोषित किए गए हैं। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद mpbse.nic.in, mpresults.nic.in. पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं।
10वीं रिजल्ट टॉपर्स के नाम
रिजल्ट घोषित होते हुए पहले अंको पर काबिज रहने वाले छात्रों में को देखने पसंद करते हैं। बता दें इस बार मध्य प्रदेश में 10वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद पहले रेंक में 15 छात्र हैं। जो भिंड के अभिनव शर्मा और गुना के लक्षदीप धाकड़ समेत 13 और छात्र शामिल हैं।
आपको बता दें कि इस साल 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से 7 पेपर हो पाए थे। 23 मार्च और 27 मार्च के पेपर रद्द हो गए थे।
MP Board 10th Result 2020: कैसे करें चेक
स्टेप 1- सबसे पहले मध्यप्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं। स्टेप 2- " MP Board 10th result 2020" लिंक पर क्लिक करें। स्टेप 3- मांगी गई जरूरी जानकारी भरें और सबमिट करें। स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।