पूरी दुनिया में कहर मचाने वाले कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर उन तमाम लोगों के लिए राहत बनकर आई है जो लोग बार-बार कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए कोरोना वायरस टेस्ट के प्रक्रिया से होकर गुज़रना पड़ता है। इसमें आपकी नाक में एक लंबी क्यू-टिप को घुसाया जाता है और बलगम को टेस्ट के लिए लिया जाता है। ऐसा ही टेस्ट के लिए गले से बलगम के नमूने भी लिए जाते हैं। इस दौरान आपको सिर्फ शांत रहना है, इस टेस्ट में 10-15 सेकेंड से ज़्यादा देर नहीं लगती।
तुर्की ने कार बेचने का तोड़ा रिकॉर्ड, 18 यूरोपीय देशों को पछाड़कर रचा इतिहास
आपकी नाक और गले से लिए गए नमूनो को एक साफ कंटेनर में रखकर सीधे लैब भेज दिया जाता है और फिर जांच कर कोरोना वायरस की जांच की जाती है। लेकिन भारतीय सेना ने अब इससे भी आसान तरीके की खोज कर ली है। जिससे आपकी नाक को आपको परेशान नहीं करेगी।

जी हां बिल्कुल सही सुना आपने। कोरोना वायरस जांच करने की यह दूसरी खोज किसी वैज्ञानिक या डॉक्टर ने नहीं बल्कि इंडियन आर्मी ने की। वहीं इंडियन आर्मी जो सरहदों पर हमारी और हमारे देश की सीमाओं की सुरक्षा करती है। दरअसल भारत में इंडियन आर्मी ने कुछ खोजी कुत्तों को इस तरीके से ट्रेनिंग दी है कि वह अब पसीने और यूरिन के सैंपल से कोरोनावायरस का पता लगा सकते हैं।
संबित पात्रा को हुआ कोरोना, शुभचिंतक ने की जल्द ठीक होने की कामना
आपको बता दें कोरोना वायरस जांच का यह अनूठा तरीका सबसे पहले दुबई में अपनाया गया था। कोरोनावायरस की शुरुआत होने के साथ ही दुबई ने अपने एयरपोर्ट पर किया था। वहीं नए ट्रेनिंग के आंकड़ों के बाद इंडियन आर्मी ने बताया है कि कुत्तों की सेंसिटिविटी 95% से इस मामले में ज्यादा रही है। यह वायरस का पता लगाने के लिए सटीक और नया तरीका है।
इस पूरे मामले में आपकी क्या राय है हमें कॉमेंट कर जरुर बताएँ। डेस्कटॉप नोटिफिकेशन ऑन रखें ताकि हमारी लेटेस्ट पोस्ट सबसे पहले आपको मिलें।