Alert Government Jobs and Forms

अब 10वीं पास भी कर सकते सरकारी नौकरी में अप्लाई, 30 जून तक करें आवेदन

Now even 10th pass can apply in government job, apply till 30th June

कोरोना वायरस से आज पूरी दुनिया चार दिवारी में कैद हो गई है। जिससे सबके सपने भी चार दिवारी में कैद होते नजर आ रहे है। कम पढ़े-लिखे लोग रोज मजदूरी करके अपना पेट पालते हैं। जिससे वे लोग रोज कमाते और रोज खाते हैं। एक तरफ जहां कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश घर पर बैठा है। वहीं दूसरी तरफ लोगों को अपने सपने टूटते नजर आ रहे है। अगर ये चिंता सताता रही है तो आपको चिंता होनी की जरूरी नहीं है।

जिसको चाहिए सरकारी नौकरी या फिर कम पढ़े-लिखे होने की वजह से अच्छी जॉब नहीं मिल है। उनके लिए एक अच्छी खबर है। अब देश की राजधानी दिल्ली में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का अवसर है। दिल्ली सरकार ने 10वीं पास के लिए दिल्ली परिवहन निगम में ड्राइवर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। चुने गए उम्मीदवारों को डीटीसी बस चलाने का काम दिया जाएगा। इन पदों पर अवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।  उम्मीदवार 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन          
- इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन ही आवेदन करना होगा।
- इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
- फॉर्म को भरकर उसमें अपना फोटो लगाएं।
- इसके बाद अपने फॉर्म को दिल्ली परिवहन निगम के मुख्यालय या किसी नजदीकी दिल्ली परिवहर निगम डिपो में जमा करना होगा।
- उम्मीदवार अपना फॉर्म पोस्ट के जरिए भी भेज सकते हैं या फिर खुद जाकर भी जमा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- ऐसे पास करें लॉकडाउन2 के दौरान epass, जानिए यहां..

भर्ती के लिए योग्यता
- इन पदों पर नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 50 साल के बीच होनी चाहिए।
- इसके अलावा उम्मीदवारों के पास ट्रांसपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और पैन कार्ड भी होना चाहिए।
 फॉर्म जमा करने का पता

उप प्रबंधक, कार्मिक, दिल्ली परिवहन निगम (मुख्यालय), आईपी एस्टेट, नई दिल्ली – 110002

Related posts

ऐसे पास करें लॉकडाउन2 के दौरान epass, जानिए यहां..

admin

बेटे ने दांत गड़ा कर की बाप की हत्या, प्राइवेट पार्ट को भी हथियार से काट कर अलग कर दिया

admin

Bihar Board 10th Result-जारी हुए बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम, घर बैठे देख सकते है परिणाम

admin

Leave a Comment

UA-148470943-1