अहमदाबाद || गुजरात में होने वाले राज्यसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही कांग्रेसी खेमें में इसतीफे का दौर जारी है। ऐलान के बाद से अबतक 8 विधायक काग्रेस का हाथ छोड़ चुके है। बीते तीन दिनों में कर्जन से अक्षय पटेल , कपराडा से जीतू चौधरी और मोरबी से ब्रिजेश मेरजा इस्तीफा दे चुके है। जबकि राज्यसभा चुनाव के ऐलान के बाद कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। इन विधायकों में गढ्डा से प्रवीण मारू, लिबंडी से सोमा पटेल, अबडासा से प्रद्युम्न सिंह जडेजा, धारी से जेवी काकड़िया और डांग से मंगल गावित ने अपना इस्तीफा दिया था। गुजरात विधानसभा के स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा है कि कांग्रेस विधायक अक्षय पटेल और जीतू चौधरी ने बुधवार को उनसे मुलाक़ात कर अपना इस्तीफ़ा सौंपा था। त्रिवेदी ने कहा कि उन्होंने दोनों विधायकों का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है।
गुजरात के अलावा 20 अन्य सीटों चुनाव दिखेगा सियासी समीकरण
इस नए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद कांग्रेस प्रदेश में अपने विधायकों के टूटने को लेकर सतर्क हो गई है। पार्टी ने विधायकों को अलग-अलग समूह में अलग-अलग जगहों पर रखा है। गुजरात की इन चार सीटों के अलावा देश भर में 20 अन्य सीटों पर भी चुनाव है। गुजरात विधानसभा में अभी 173 विधायक हैं। पार्टी को एक सीट जीतने के लिए पहली वरीयता वाले 35 वोट चाहिए। इससे पहले मार्च में भी कांग्रेस के पाँच विधायकों ने इस्तीफ़ा दे दिया था। गुजरात की सत्ताधारी बीजेपी के 102 विधायक हैं। जिन चार सीटों पर चुनाव है उनमें से तीन जीतने के लिए बीजेपी को दो और वोट की ज़रूरत थी। कांग्रेस को भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायकों, एनसीपी के एकलौते विधायक और निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी का भी समर्थन मिला हुआ है।