भोपाल || देश में दिनोंदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच मध्य प्रदेश में राजनीति गर्माने वाली है। इसका संकेत भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्यातिरादित्य सिंधिया ने दिए। मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव को महत्वपूर्ण बताते हुए भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आने वाला उपचुनाव मध्य प्रदेश का भविष्य़ तय करेगा और जनता तय करेगी कि उसे कौन चाहिए बड़ा-छोटा भाई या त्रिमूर्ति। राज्यसभा सदस्य सिंधिया ने अपना गढ़ माने जाने वाले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भाजपा के तीन दिवसीय सदस्यता अभियान के अंतिम दिन ग्वालियर में कहा, ‘‘आने वाला उपचुनाव न्याय और सम्मान का है और जो व्यक्ति जनता के बीच नहीं रहता, उसे वोट मांगने का कोई हक नहीं है। आने वाला चुनाव मध्य प्रदेश का भविष्य तय करेगा।”
कांग्रेस से भाजपा में आए सिंधिया ने आगे कहा, ‘‘जनता तय करेगी कि बड़ा-छोटा भाई (कमलनाथ-दिग्विजय सिंह) या फिर त्रिमूर्ति (मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिया) चाहिए।” पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री चौहान ने गोहद (भिण्ड जिले का विधानसभा क्षेत्र) के लिए तुरंत 110 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत कर दी। वहीं कमलनाथ (अपनी तत्कालीन सरकार के दौरान) धन की कमी का रोना रोते थे.” पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने सवाल किया, ‘‘अब यह धन कहां से आ गया?” इस दौरान सिंधिया कांग्रेस ने कांग्रेस पर निशाना साधने से गुरेज़ नहीं किया और कहा कि 2018 में कांग्रेस सरकार आई थी लेकिन 15 महीनों में क्या हुआ, सबने देखा।