एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल घोषित होगा। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि 10वीं के शेष दो पेपर रद्द कर दिए गए थे। इन विषयों के मार्क्स उन पेपरों के आधार पर दिए जाएंगे जो हो चुके हैं। यानी रिजल्ट उन पेपरों के आधार पर तैयार होगा जो हो चुके हैं। कॉपियों का मूल्यांकन कार्य कुछ दिनों पहले पूरा हो चुका था। बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने का काम काफी हद तक पूरा कर लिया है।
दोनों कक्षाओं के इस साल करीब साढ़े 19 लाख विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा शामिल हुए थे। पिछले दो-तीन सालों से बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ मई के मध्य में जारी करता आ रहा है। लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित होने से रिजल्ट में देरी हुई है। रिजल्ट जारी होने पर छात्र mpbse.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।