सुशांत सिहं राजपूत की आत्महत्या से सभी विचलित है स्तब्ध है। बॉलीवुड समेत देश के हर युवा जो सुशांत सिंह के नाम से वाकिफ थे वे सभी यहीं जानने चाहते है कि आखिर वो कौन सा दर्द था जिसे सुशांत बर्दाश्त नहीं कर पाए और मौत का अंतिम रास्ता चुना।वह अपने पीछे ऐसे कई सवाल छोड़ गए हैं जिसका हम केवल अंदाज़ा ही लगा सकते है। सुशांत से जुड़े इन सवालों की सभी को तलाश है लेकिन इन्हीं सवालों के बीच बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर शेखर कपूर ने दावा किया है कि उन्हें पता था कि सुशांत पिछले 6 महीने से किस पीड़ा को झेल रहे थे।
I knew the pain you were going through. I knew the story of the people that let you down so bad that you would weep on my shoulder. I wish Iwas around the last 6 months. I wish you had reached out to me. What happened to you was their Karma. Not yours. #SushantSinghRajput
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) June 15, 2020
शेखर कपूर ने ट्वीट कर लिखा, ”मैं जानता था कि तुम किस दर्द से गुजर रहे थे। जिन लोगों की वजह से तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर रोया करते थे, उनकी कहानी मैं जानता था। काश, पिछले 6 महीने मैं तुम्हारे पास होता। काश तुमने मुझसे बात की होती। जो भी हुआ है, वह उनका कर्म है, तुम्हारा नहीं।”
At times our movie industry's hypocrisy gets to me. High &mighty announcing they shud ve kept in touch wth Sushant..
Cmon u didn't! &thts coz his career dipped. So STFU! R u in touch with Imran Khan, Abhay Deol &others? No!
But u were, whn they were doing well#SushantSinghRajput— Nikhil Dwivedi (@Nikhil_Dwivedi) June 14, 2020
बता दें कि डायरेक्टर शेखर कपूर के साथ सुशांत सिंह राजपूत फिल्म पानी में साथ काम करने वाले थे। कान्स फिल्म फेस्टिवल में इसकी अधिकारिक तौर पर जानकारी दी थी लेकिन यशराज बैनर के हाथ खींच लेने के चलते ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अभिनेता निखिल द्वेदी ने सुशांत की मौत के लिए बॉलिवुड के रवैये को जिम्मेदार ठहराया है और फिल्म इंडस्ट्री के दोहरेपन को आड़े हाथ लेते हुए बड़े-बड़े दिग्गज़ों को उनकी मौत के लिए जिम्मेदार बताया। उनकी इस पोस्ट में फिल्म इंडस्ट्री के उस दर्द को भी अनुभव किया जा सकता है। जिसे शायद सुशांत ने भी महसूस किया होगा।