नई दिल्ली || आखिरकार सीबीएसई ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बात को लेकर पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि कभी भी परीक्षा परिणाम जारी किए जा सकते हैं। हर बार की तरह की इस साल भी लड़कियां, लड़कों से आगे रहीं। इस साल 12वीं की परीक्षा में 92.15% लड़कियों ने सफलता हासिल की है जबकि 86.19% लड़के पास हुए हैं। जैसा कि हम सभी जानते है कि कोरोना की वजह से कई एक्जाम्स स्थगित कर दिए गए थे लेकिन सीबीएसई और सुप्रीम कोर्ट ने मिलकर जो रूट प्लान तैयार किया उसके आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है। आइए जानते है 12वीं के रिजल्ट को 10 प्वाइंट्स में…
-
इस साल की सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 1203595 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 1192961 बच्चों ने ही परीक्षा दी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं में से 1059080 स्टूडेंट सफल हो सके।
-
इस साल सीबीएसई की 12वीं का सबसे अच्छा रिजल्ट त्रिवेंद्रम का रहा. त्रिवेंद्रम में स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 97.67 रहा। जबकि दूसरे नंबर पर बेंगलुरु रहा। यहां पर 97.05% स्टूडेंट्स पास हो सके, जबकि चेन्नई में 97.05%, पश्चिमी दिल्ली में 94.61 और पूर्वी दिल्ली में 94.24% स्टूडेंट्स पास हुए।
-
पिछले साल की तरह ही इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इस साल 12वीं की परीक्षा में 92.15% लड़कियों ने सफलता हासिल की है जबकि पिछले साल 88.70 प्रतिशत लड़कियां ही पास हो सकी थीं।
-
इस साल 12वीं की परीक्षा में 86.19% लड़के पास हुए हैं। हालांकि पिछले साल के मुकाबले 5.96 प्रतिशत ज्यादा छात्रों ने सफलता हासिल की है। पिछले साल 79.40 प्रतिशत लड़के ही पास हो सके थे।
-
इस साल सीबीएसई के 13,109 स्कूल के बच्चों में 12वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था। इस साल 4984 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई थी जबकि पिछले साल 12441 स्कूल ही बोर्ड परीक्षा का हिस्सा थे. पिछले साल 4627 परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा हुई थी।
-
इस साल सीबीएसई की परीक्षा में 157934 स्टूडेंट्स को 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल हुए हैं। ये कुल पास होने वाले स्टूडेंट्स 13.24 प्रतिशत है।
-
सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में इस साल 38,686 स्टूडेंट्स को 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल हुए हैं। सीबीएसई के पास होने वाले स्टूडेंट्स का यह 3.24 प्रतिशत है।
-
स्कूल के अनुसार देखा जाए तो इस साल जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। इस साल जवाहर नवोदय विद्यालय का पास प्रतिशत 98.70% रहा है।
-
सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में स्कूल के अनुसार रिजल्ट देखा जाए तो जवाहर नवोदय विद्यालय के बाद दूसरे स्थान पर केंद्रीय विद्यालय है, जिसका पास प्रतिशत 98.62% है।
-
सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में इस साल निजी स्कूलों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। निजी स्कूलों का पास प्रतिशत 88.22% रहा, जो अब तक का सबसे न्यूनतम है।